लॉस एंजिलिस. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार एंजेलिना को अपने भाई के साथ लिप-लॉक करते देखा गया है. जी हां एक अवार्ड शो के बैकस्टेज पर उन्हें अपने भाई को किस करते देखा गया है.
इससे पहले एंजेलिना ने बुधवार को हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने पति ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी दी है. करीब 7 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने दो साल पहले फ्रांस में शादी की थी. ब्रैड पिट की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उन्होंने मशहूर अमेरिकिन शो फ्रैंड्स में हीरोइन रही जैनिफर अनिस्टॉन से शादी की थी.
वहीं एंजेलिना की बात करे तो बिल्ली बॉब थॉर्नटॉन और जोन्नी ली मिल्लर के बाद पिट के साथ यह उनकी तीसरी शादी थी. बता दें कि कि एंजेलिना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 14 साल की उम्र में वर्जिनिटी खो दी थी, फिर उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी. इसके अलावा 15 साल की उम्र में उन्होंने फोटोशूट करवाया था, जिससे वे खूब फेमस हुई थीं.