Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज हुआ “शिवाय” का हॉट गाना “दरखास्त”, पर्दे पर लिप-लॉक करते दिखे अजय देवगन

रिलीज हुआ “शिवाय” का हॉट गाना “दरखास्त”, पर्दे पर लिप-लॉक करते दिखे अजय देवगन

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन का आज रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. जी हां, इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई हैं क्योंकि अजय देवगन की आने वाली 'शिवाय' का गाना 'दरखास्त' रिलीज हो गया है. बता दें कि शिवाय का यह गाना रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है.

Advertisement
  • September 22, 2016 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन का आज रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. जी हां, इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई हैं क्योंकि अजय देवगन की आने वाली ‘शिवाय’ का गाना ‘दरखास्त’ रिलीज हो गया है. बता दें कि शिवाय का यह गाना रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

अजय देवगन और एरिका के ऊपर फिल्माए गया यह रोमांटिक गाना ‘दरखास्त’ सुनिधि चौहान और अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने को कम्पोज मिथुन ने और इसके लिरिक्स सईद कादरी ने लिखे हैं. यह गाना रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बन चुका है, क्योंकि इस गाने में अजय देवगन अपने 25 साल पुराने नियम तोड़ते दिखे हैं. देखें वीडियो –

इस गाने में अजय देवगन पहली बार पर्दे पर किस करते दिखाई दिए हैं. इससे पहले उन्होंने कभी भी इस तरह के सीन्स नहीं दिए हैं.  गाने में इंटीमेंट सीन्स के जरिए इस प्रेम कहानी को और भी खूबसूरती से दिखाया गया है. बता दें कि इस फिल्म का एक गाना बोलो हर हर  इससे पहले ही रिलीज हो चुका है.

Tags

Advertisement