मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है. अपने पापा की लाडली सोनम ने कहा कि अपने पिता अनिल कपूर की वजह से उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है. जिस वजह से सलमान खान भी उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे.
सोनम ने कहा, ‘कई फिल्में तो डैड के कारण मेरे हाथ से निकल गईं. यहां तक कि फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान ख़ान भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे. उनका कहना था कि अनिल कपूर उनके करीबी दोस्त हैं. मैं कैसे उनकी बेटी के साथ रोमांस कर सकता हूं. उस समय मेरे लिए यह बात काफी दुखी करने वाली थी’
इसके अलावा सोनम ने ये भी बताया कि, ‘फ़राह खान मेरी मॉम की फ्रेंड हैं, लेकिन मैंने अब तक उनके साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया है. यहां तक उन्होंने मेरी तरफ कभी उस तरह से देखा ही नहीं कि मैं उनकी फिल्म में काम कर सकती हूं. ऐसे नॉन वर्किंग रिलेशनशिप का नुकसान भी होता है’
सोनम ने ये भी कहा कि अगर लोगों को ये लगता है कि स्टार किड्स जैसे सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में आसानी से काम मिल जाता है और आलिया जैसी स्टार ने अपना मुकाम टैलेंट से नहीं, फैमिली के कारण हासिल किया है? तो ये सोचना गलत है. सोनम ने आगे कहा कि भाई-भतीजावाद हर जगह है, लेकिन इससे आपका करियर आसान नहीं होता. बकौल अभिनेत्री, ‘प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनें तक बाहर की हैं. किसी स्टार की नहीं.