रिएलिटी शो बिग बॉस के प्रशंसको के लिए खुशखबरी है. लम्बे समय के बाद जल्द ही बिग बॉस सीजन 10 की शुरूआत होने जा रही है. चैनल कलर्स के सीईओ राज नायक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इसमें उन्होंने बिग बॉस सीजन 10 के नए प्रोमो और शो के ऑन एयर की तारिख ऐलान की है.
.@BiggBoss fans the wait is over.. Shuru Ho Raha hai 16th October #Ravivaar Ko. @iamappyfizz Presents #BiggBoss10 pic.twitter.com/G35uXdUaZk
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 17, 2016