मुंबई. जहां विद्या बालन डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं हैं. वहीं शाहिद कपूर को उनके घर में डेंगू का लार्वा पाए जाने के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि शाहिद भी जुहू तारा रोड इलाके में विद्या की बिल्डिंग में ग्राउंडफ्लोर पर रहते हैं. बीएमसी की जांच टीम ने अभिनेता के आवास का निरीक्षण किया, जिसमें उनके निजी स्वीमिंग पूल में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाया गया.
शुक्रवार को इस पर बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी केसकर ने कहा, ‘मैंने कानून विभाग से अभिनेता के खिलाफ इस लापरवाही के लिए अदालत में मामला दर्ज कराने को कहा है. इस मामले में अभिनेता के जवाब का इंतजार नहीं किया जाएगा. इसके लिए शाहिद को जुर्माना किया जा सकता है.’