Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पार्च्ड’ में सुरवीन चावला ने किया खटिया तोड़ डांस

‘पार्च्ड’ में सुरवीन चावला ने किया खटिया तोड़ डांस

फिल्म 'पार्च्ड' का नया गाना भूकंप रिलीज किया गया है. इस गाने में सुरवीन का हॉट अंदाज देखने लायक है. गाने के पूरे वीडियो में सुरवीन का बोल्ड अंदाज डांस और खटिया पर भूकंप लाने की बात दर्शकों को काफी एट्रेक्ट कर रही है.

Advertisement
  • September 17, 2016 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फिल्म ‘पार्च्ड’ का नया गाना भूकंप रिलीज किया गया है. इस गाने में सुरवीन का हॉट अंदाज देखने लायक है. गाने के पूरे वीडियो में सुरवीन का बोल्ड अंदाज डांस और खटिया पर भूकंप लाने की बात दर्शकों को काफी एट्रेक्ट कर रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस फिल्म में राधिका आप्टे, तनिष्ठा चैटर्जी और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन लीना यादव ने किया है. यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि फिल्म ‘पार्च्ड’ ग्रामीण भारत की तीन महिलाओं की कहानी है, जो सदियों से चली आ रहीं परंपराओं को तोड़ती हैं.
 
बता दें कि यह अभिनेता अजय देवगन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है. कुछ दिनों पहले ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने इसके बारे बताया कि ये केवल महिलाओं के बारे में नहीं है बल्कि वह उन सामाजिक कुरीतियों को लेकर हैं.
 

Tags

Advertisement