Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नरगिस ये क्या पहनकर गईं, जिसे देख प्रोड्यूसर भी शर्मा गए

नरगिस ये क्या पहनकर गईं, जिसे देख प्रोड्यूसर भी शर्मा गए

इन दिनों नरगिस फाखरी और रितेश देशमुख अपनी फिल्म 'बैंजो' के प्रमोशन के लिए विभिन्न टीवी शोज पर पहुंच रहें हैं. हाल ही एक फैमिली रियलिटी शो में नरगिस की डीप नेक ड्रेस उनकी मुसीबत बन गई. शो के दौरान ही उन्हें अपनी ड्रेस में बदलाव करना पड़ा.

Advertisement
  • September 17, 2016 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इन दिनों नरगिस फाखरी और रितेश देशमुख अपनी फिल्म ‘बैंजो’ के प्रमोशन के लिए विभिन्न टीवी शोज पर पहुंच रहें हैं. हाल ही एक फैमिली रियलिटी शो में नरगिस की डीप नेक ड्रेस उनकी मुसीबत बन गई. शो के दौरान  ही उन्हें अपनी ड्रेस में बदलाव करना पड़ा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल नरगिस ने शो में डार्क ग्रीन कलर की लॉन्ग फ्रॉक कैरी थी. यह ड्रेस काफी रिलीविंग थी. शो के मेकर्स ने उन्हें ड्रेस में बदलाव करने के लिए कहा क्योंकि शो बच्चों से जुड़ा था. नरगिस के स्टाइलिश्ट ने उनकी ड्रेस में कुछ बदलाव किए उसके बाद उन्होंने प्रमोशन के लिए शूट किया. 
 
एक रिपोर्ट की मानें तो नरगिस इस बात से काफी अपसेट हो गई थीं. क्योंकि यह उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था.

Tags

Advertisement