मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को डेंगू हो गया है. फिलहाल विद्या डाक्टरों की सलाह से 10 दिन के आराम पर हैं. इस बात की पुष्टि उनके एक करीबी ने की है. वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर के घर एडीज मच्छरों का लार्वा पाया गया है. जिसे लेकर बीएससी ने उन्हें नोटिस थमा दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्या हाल ही में अपनी आगामी फिल्म “कहानी 2” की शूटिंग पूरी कर अमेरिका से लौटी हैं. तभी सो उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. इसके अलावा उन्होंने बुखार भी था. जब डॉक्टरों ने जांच की तो उनमें डेंगू के लक्षण पाए गए. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह देते हुए 10 के लिए आराम करने को कहा है.
शाहिद को BMC का नोटिस
वहीं दूसरी ओर बीएमसी अधिकारियों की इंस्पेक्शन टीम शाहिद कपूर के घर मच्छरों का लार्वा मिलने की बात कही है. उनका कहना है कि रूटीन इंस्पेक्शन टीम जुहू में मौजूद शाहिद के प्रिमाइसेस के अंदर पहुंची. वहां इंस्पेक्शन के दौरान उनके प्राइवेट स्विमिंग पूल में एडीज मच्छरों का लार्वा पाया गया. जिसे लेकर बीएमसी ने शाहिद कपूर को नोटिस भी जारी किया है. हालांकि शाहिद ने लार्वा का पता लगाने के लिए बीएमसी को शुक्रिया भी कहा है.