Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा के समर्थन में उतरे दो खान ब्रदर्स

कपिल शर्मा के समर्थन में उतरे दो खान ब्रदर्स

विवादों में फंसे कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के समर्थन में अब खान परिवार उतर आया है. खान भाईयों ने ईद के मौके पर कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है और इसके लिए किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
  • September 15, 2016 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. विवादों में फंसे कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के समर्थन में अब खान परिवार उतर आया है. खान भाईयों ने ईद के मौके पर कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है और इसके लिए किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने मंगलवार को ईद के मौके पर कहा, ‘हमारे देश के हर नागरिक के राजनीति को लेकर अलग-अलग नजरिए हैं और वे जानते हैं कि अपना नजरिया बताने के उन्हें क्या परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. अगर कपिल ने कुछ गलत कहा है, तो वह उसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हैं.’
 
उन्होंने आगे कहा कि हर दिन कोई न कोई कुछ कहता है और बिना उसे समझे लोग उसकी बात का गलत मतलब निकालने लगते हैं. हम कहते हैं कि हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन जब हम अभिव्यक्त करते हैं तो दूसरे हमला करने लगते हैं.
 
सोहेल ने भी किया समर्थन
अरबाज ने कपिल शर्मा के लिए कहा, ‘उन्हें अपने विचार अभिव्यक्त करने दो.आप सहमत हैं या असहमत लेकिन उन्हें उनकी ​बात के साथ छोड़ दें. भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर उनका साथ देने की बजाए आप उन्हें आरोपी ठहरा रहे हैं.’ 
 
अपने भाई की बात का समर्थन करते हुए सोहेल खान ने भी कहा, ‘हर किसी के अपने निजी अनुभव होते हैं. मैं कपिल को लंबे समय से जानता हूं. वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. ‘
 
अरबाज और सोहले खान ने ये बात कपिल शर्मा के उस ट्वीट को लेकर कहीं,​ जिसमें कपिल ने बीएमसी के अधिकारी पर उनसे 50000 रुपये रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए थे. कपिल शर्मा ने तंज कसते हुए कहा था कि क्या यही हैं अच्छे दिन. कपिल शर्मा पर बीएमसी ने उनके फ्लैट में अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।

Tags

Advertisement