Advertisement

Tum Bin 2 का गाना ‘कोई फरियाद’ रिलीज

2001 मे बनी फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म का गाना 'कोई फरियाद' रिलीज किया गया है. इस गाना को सुन आप गजलों के शहंशाह जगजीत सिंह को याद कर आपके आंखों में आंसू जरुर आ जाएंगे.

Advertisement
  • September 14, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. 2001 मे बनी फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म का गाना ‘कोई फरियाद’ रिलीज किया गया है. इस गाना को सुन आप गजलों के शहंशाह जगजीत सिंह को याद कर आपके आंखों में आंसू जरुर आ जाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जगजीत अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी आवाज आज भी सुनने वालों को बेहद सुकून देती है. इस फिल्म में ‘यंगिस्तान’ और ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ फेम नेहा शर्मा लीड रोल में होगीं साथ ही आदित्य सील और असीम गुलाटी नजर आ रहे हैं. ये भी एक इमोशनल सॉन्ग है जो फैंस को बहुत पसंद आने वाला है.
 
ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी, जिसके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं. बता दें ‘तुम बिन’ के सभी गाने सुपरहिट रहे थे. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि ‘तुम बिन’ में सारे न्यू कलाकार प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, संदाली सिन्हा और राकेश वरिष्ठ मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी.
 

Tags

Advertisement