Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो बिना ब्रा पहने सड़क पर घूम रहीं है किम कर्दाशियन, देखें तस्वीरें

…तो बिना ब्रा पहने सड़क पर घूम रहीं है किम कर्दाशियन, देखें तस्वीरें

एक बार फिर सुपर मॉडल किम कर्दाशियन का हॉट लुक सामने आया है. न्यूयॉर्क में अपने पति के साथ एक कंसर्ट के लिए गईं किम ब्रा लेस होकर सड़क पर घूमते नजर आईं. किम के इस हॉट लुक को मीडिया ने न्यूयार्क के रोड पर स्पॉट किया.

Advertisement
  • September 13, 2016 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

न्यूयार्क. एक बार फिर सुपर मॉडल किम कर्दाशियन का हॉट लुक सामने आया है. न्यूयॉर्क में अपने पति के साथ एक कंसर्ट के लिए गईं किम ब्रा लेस होकर सड़क पर घूमते नजर आईं. किम के इस हॉट लुक को मीडिया ने न्यूयार्क के रोड पर स्पॉट किया गया.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

आपको बता दें कि इस इवेंट में रियलिटी टी.वी. स्टार किम कार्दशियन अपने हसबैंड रैपर कान्या वेस्ट के साथ पहुचीं थी. किम  बिना ब्रा पहने ब्लैक रंग की ट्रांसपरेंट टॉप पहन कर घूमते नजर आई. किम इस ड्रेस में बेहद बोल्ड आर हॉट नजर आ रही थी. 

 

Tags

Advertisement