इनदिनों बॉलीवु़ड स्टार सलमान खान और यूलिया वांतूर के रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में है. इस बीच लूलिया ने अपनी बेटी की फोटों शेयर पर हलचल मचा दी है. यूलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ अपनी बेटी की फोटों शेयर की है.
मुंबई. इनदिनों बॉलीवु़ड स्टार सलमान खान और लूलिया वांतूर के रिलेशन की खबरें काफी चर्चा में है. इस बीच लूलिया ने बेटी की फोटों शेयर पर हलचल मचा दी है. लूलिया ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ अपनी बेटी की फोटों शेयर की है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
लेकिन हम आपको बता दें कि यह लूलिया की अपनी बेटी नहीं है, बल्कि ये क्यूट गर्ल उनकी बचपन की सहेली की बेटी है. लूलिया इसे अपनी बेटी मानती है.
कोलाज बनाकर की तस्वीर शेयर
लूलिया इनदिनों रोमानिया में हैं और यहीं से उन्होंने एक सुंदर कोलाज बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लूलिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में Pure love #innocence #child #mygoddaughter #childhoodfriend #friendshipforlife #blessed #strongconnection #love #unconditional # लिखा है.