Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉलीवुड पर बॉलीवुड का तड़का, देखिए डीजल का देसी लुक

हॉलीवुड पर बॉलीवुड का तड़का, देखिए डीजल का देसी लुक

2017 में रिलीज होने वाली अपनी फ्लिम 'XxX: द रिटर्न ऑफ xander' केज से दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. अपने हॉलीवुड को स्टार विन डीजल के साथ दीपिका की केमिस्ट्री भी खूब जम रही है.

Advertisement
  • September 13, 2016 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. 2017 में रिलीज होने वाली अपनी फ्लिम ‘XxX: द रिटर्न ऑफ xander’ केज से दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. अपने हॉलीवुड को स्टार विन डीजल के साथ दीपिका की केमिस्ट्री भी खूब जम रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस फिल्म को लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं और पब्लिसिटी में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहीं. पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर हिन्दी सिखाने का वीडियो जारी किया तो अब विन डीजल को भारत के पारंपरिक लिबास में सबके सामने ले आईं. 
 
 
दीपिका और विन डीजल की ये तस्वीर फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. हालांकि ये कहना मुश्किल है कि दोनों ने यह ड्रेस फिल्म में पहना है या किसी फोटो शूट के लिए. ‘XXX:रिटर्न ऑफ जेंडर केज’, XXX फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है. 

Tags

Advertisement