मुंबई. न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी अपना ने पोर्न स्टार बनने के पीछे अपनी दर्द-ए-दास्तां बयां की है. सनी ने बताया कि अगर उन्हें मॉडलिंग की फील्ड में काम करने का मौका मिल जाता तो वो कभी भी पॉर्न इंडस्ट्री में नहीं आती.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि वो एक मॉडल बनना चाहती थीं. इतना ही नहीं उन्होंने 18 साल की उम्र में कोशिश की थी, लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. उस वक्त उनसे कहा गया कि वो बहुत छोटी और बहुत मोटी है. उन्हें मुझमें दिलचस्पी नहीं है. इसलिए उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में काम करना पड़ा.
ट्वीटर पर की फोटो शेयर
इसके अलावा न्यूयॉर्क फैशन वीक को लेकर सनी ने कहा कि रैंप पर वॉक करना उन लोगों के लिए करारा जवाब है जिन्होंने उन्हें करियर के शुरूआती दिन में मोटा और छोटा बताया था. वहीं सनी ने न्यूयॉर्क में प्रिंयका चोपड़ा के साथ बिताए पलों में से एक तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर की है.