बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जब भी मौका मिलता है वह अपनी फैमिली को टाइम देने से पीछे नहीं हटते. जब बात हो फैमिली का सबसे छोटा और प्यारा सदस्य अबराम की तो वह बेटे अबराम से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल हीं में शाहरुख ने अबराम के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.