Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अबराम और शाहरुख का स्पाइडरमैन लुक क्या देखा है आपने

अबराम और शाहरुख का स्पाइडरमैन लुक क्या देखा है आपने

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जब भी मौका मिलता है वह अपनी फैमिली को टाइम देने से पीछे नहीं हटते. जब बात हो फैमिली का सबसे छोटा और प्यारा सदस्य अबराम की तो वह बेटे अबराम से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल हीं में शाहरुख ने अबराम के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
  • September 11, 2016 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जब भी मौका मिलता है वह अपनी फैमिली को टाइम देने से पीछे नहीं हटते. जब बात हो फैमिली का सबसे छोटा और प्यारा सदस्य अबराम की तो वह बेटे अबराम से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल हीं में शाहरुख ने अबराम के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस वीडियो में अबराम और शाहरुख स्पाइडरमैन के मास्क पहने नजर आ रहे हैं. बाप-बेटे का यह अंदाज आपको काफी अच्छा लगेगा. इस वीडियो में शाहरुख ने रेड कलर का स्पाइडरमैन का मास्क पहने और अबराम ब्लैक कलर का स्पाइडरमैन का मास्क पहने नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ ‘We cannot accomplish all that we need to do without working together’ .
 

"We cannot accomplish all that we need to do without working together" #srkinstagyaan

A video posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

Tags

Advertisement