मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान हमेशा कुछ ऐसा कर देते है, जो कि सुर्खियां बन जाती है. अब वो आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में अपने लुक को लेकर चर्चा में है. दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साईट पर आमिर के इस फिल्म की एक फोटों वायरल हो गई है. जिसमें आमिर एक अजीब लुक में नजर आ रहे हैं.
फिल्म की इस फोटों में आमिर चेहरे पर अलग स्टाइल की दाढ़ी और लंबी मूछ में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सिर पर एक अजीब हैंड क्लिप पहना हुआ है. साथ ही इस नए लुक में उन्होंने कुछ अजीबोगरीब आभूषण भी पहने हैं. जो कि फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री को और बढ़ा रही है.
मेंटर के तौर पर नजर आएंगे आमिर!
रिपोर्ट्स के अनुसार यह पहले कभी उनके रह चुके अद्वैत चौहान की डायरेक्टोरिल डेब्यू फिल्म है. यह फिल्म 15 साल की एक लड़की पर आधारित है, फिल्म में यह लड़की सिंगर बनना चाहती है. वहीं खबरों की मानें तो आमिर इसमें एक म्यूजिक डायरेक्टर और मेंटर के तौर पर नजर आएंगे.
बता दें कि इससे पहले आमिर खान अपनी फिल्म ‘पीके’ में भी कुछ इसी तरह अलग अंदाज में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एलियन का रोल निभाया था.