नई दिल्ली. क्रिकेटर युवराज सिंह जल्द ही अपनी लाइफ पार्टनर हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद युवराज ने किया है. युवराज दिसम्बर के पहले हफ्ते में हेजल से शादी करने जा रहे हैं.
युवराज ने शादी की फाइनल तारीख पर अटकलें बनाते हुए कहा कि वो हेजल से दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही फाइनल तारीख के बारे में भी बताएंगे.
‘Birthday से पहले होगी शादी’
वहीं दूसरी युवराज की मम्मी शबनम सिंह का कहना है कि शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने भी बताया कि शादी युवराज के बर्थडे 12 दिसंबर से पहले ही होगी. बता दें कि युवराज 12 दिसंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. साथ ही युवराज के परिवार की मानें तो शादी का कोई भी फंक्शन मुंबई में नहीं होगा बल्कि दिल्ली में शानदार पंजाबी स्टाइल में होगा.