Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब सलमान खान ने गाया कैटरीना का ‘काला चश्मा’

जब सलमान खान ने गाया कैटरीना का ‘काला चश्मा’

कैटरीना कैफ की आज रिलीज हुई फिल्म बार-बार देखो का असर उनके कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर भी दिख रहा है. सलमान ने भी बार-बार देखो का मशहूर गाना काला चश्मा गाया है.

Advertisement
  • September 9, 2016 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कैटरीना कैफ की आज रिलीज हुई फिल्म बार-बार देखो का असर उनके कथित एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर भी दिख रहा है. सलमान ने भी बार-बार देखो का मशहूर गाना काला चश्मा गाया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल सलमान ने ट्विटर पर एक 11 सेकेंड का वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में सलमान ‘काला चश्मा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में खान ब्रदर्स की फिल्म फ्रीकी अली रिलीज हुई थी जिसके प्रोमोशनल इवेंट में कैटरीना भी नजर आई थीं. अब सवाल यह उठता है कि क्या सलमान फ्रीकी अली के प्रमोशन के बदले में बार-बार देखो का प्रमोशन कर रहे हैं?
 
 
सिद्धार्थ-कैटरीना की ‘बार-बार देखो’ में दोनों की केमिट्री दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म किसिंग सीन को लेकर भी काफी सुर्खियो में रही है. कैटरीना और सिद्धार्थ मलहोत्रा की बार-बार देखो आज रिलीज हो गई है. फिल्म को नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है. फरहान अख्तर, करन जौहर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कैटरीना-सिद्धार्थ की 18 साल से लेकर 60 साल तक की लाइफ को दिखाया गया है.

Tags

Advertisement