संजीव शर्मा निर्देशित फिल्म 'सात उचक्के' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में अलीगढ़ जैसी हिट फिल्में दे चुके दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेई, जाने माने एक्टर अनुपम खेर, विजय राज केके मेनन, अन्नु कपूर, अदिति शर्मा और अप्रशक्ति खुराना नजर आएंगे.
Presenting the first look poster of @FridayFilmworks mad & out of box film #SaatUchakkey. Great Ensemble Cast.:) pic.twitter.com/yTfB05zZdr
— Anupam Kher (@AnupamPkher) September 6, 2016