Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नातिन और पोती को बिगबी की सलाह, स्कर्ट की लंबाई को कैरेक्टर का पैमाना न बनने देना

नातिन और पोती को बिगबी की सलाह, स्कर्ट की लंबाई को कैरेक्टर का पैमाना न बनने देना

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या के नाम एक लेटर लिखा है. अमिताभ का यह लेटर बहुत ही भावुक कर देने वाला है. अमिताभ ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ”मैं एक पत्र लिख रहा हूं क्योंकि मैं लिखना चाहता था.”

Advertisement
  • September 5, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या के नाम एक लेटर लिखा है. अमिताभ का यह लेटर बहुत ही भावुक कर देने वाला है. अमिताभ ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ”मैं एक पत्र लिख रहा हूं क्योंकि मैं लिखना चाहता था.” 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अमिताभ ने में दोनों को अपने कुल का नाम रोशन करने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा है कि तुम इस बात की बिल्कुल भी चिंता मत करना कि लोग क्या कहेंगे. अमिताभ के इस लेटर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की जा रही हैं. 
 
क्या लिखा है लेटर में?
अमिताभ ने लेटर में लिखा है कि आराध्या अपने परदादा डॉ हरिवंश राय बच्चन और नव्या अपने परदादा एचपी नंदा की विरासत संभाल रही है. तुम दोनों के परदादा ने तुम्हें ये सरनेम दिया है, तुम ताकि दोनों को अपने कुल का नाम रोशन कर सको. तुम दोनों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने आगे लिखा है कि तुम दोनों भले ही नंदा या बच्चन हो, लेकिन पहले लड़की हो, महिला हो. तुम महिला हो, इसलिए लोग अपनी सोच तुम पर जबरदस्ती थोपने की कोशिश करेंगे. वो कहेंगे कि तुम्हें कैसे कपड़े पहनने चाहिए, कैसा बिहेव करना चाहिए, किससे मिलना और कहां जाना चाहिए.”
 
लोगों के जजमेंट की परछाईं में मत जीना. अपनी खुद की सोच को देखते हुए फैसले करना और इस बात की बिल्कुल भी चिंता मत करना कि लोग क्या कहेंगे. किसी को भी इतना हावी मत होने देना कि तुम्हें खुद ये लगने लगे कि तुम्हारे स्कर्ट की लंबाई तुम्हारे कैरेक्टर का पैमाना है.
 
उन्होंने लिखा है कि नव्या- तुम्हारा सरनेम तुम्हें उन मुश्किलों से कभी नहीं बचा पाएगा, जो एक महिला होने की वजह से अक्सर तुम्हारे सामने आएंगी. आराध्या- मुझे लगता है कि समय के साथ तुम भी इन चीजों को समझने लगोगी. हो सकता है मैं हर वक्त तुम्हारे आसपास न रहूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं वो तब भी तुम्हारे लिए उतना ही मौजूं होगा.’ 
 
अंत में उन्होंने लिखा है कि मुझे मुझे विश्वास है कि तुम जैसी महिलाएं ही इन चीजों को बदल सकती हैं. ऐसा ही करना और मैंने जितना किया है उससे ज्यादा करना. मेरे लिए अमिताभ बच्चन के नाम से नहीं तुम्हारे दादा और नाना के नाम से पहचानना ज्यादा सम्मानजनक होगा.
 

Tags

Advertisement