Video : पूनम पांडेय की फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर 18 साल से कम बच्चों का न देखने दें
Video : पूनम पांडेय की फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर 18 साल से कम बच्चों का न देखने दें
कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन एंड ऑनलाइन सेंसेशनल पूनम पांडे की पहली एडल्ट फिल्म 'द वीकेंड' का ट्रेलर जारी किया गया है. द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम ने इसका निर्माण किया है. यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे लोग मोबाइल पर आराम से देख सकते हैं.
September 4, 2016 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन एंड ऑनलाइन सेंसेशनल पूनम पांडे की पहली एडल्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर जारी किया गया है. द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले सुरेश नाकुम ने इसका निर्माण किया है. यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे लोग मोबाइल पर आराम से देख सकते हैं.
अपनी फिल्म ‘द वीकेंड’ के बारे में बताते हुए पूनम ने कहा कि यह एक हॉरर स्टोरी है, जो दिल्ली के एक बिंदास जोड़े के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस जोड़े की भूमिका मैंने और अमित ने निभाई है, जो अपने बिंदास अंदाज के चलते सीरियस टाइप की परिस्थितियों में आ जाते हैं.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया और रातों-रात इसे खासी लोकप्रियता हासिल हुई. लेकिन लीक के बावजूद पूनम ने दिल्ली में इसे जारी किया. फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होगी.