मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े तो आपको याद ही होगी. जी हां वही विद्या जिसने 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में हॉकी टीम के कैप्टन का रोल निभाया था. फिल्म में भले विद्या ने एक शांत और सौम्य लड़की का किरदार निभाया था लेकिन सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर विद्या ने जो अपनी फोटो डाली है वो देख आप दंग रह जाएंगे.
विद्या ने ट्वीटर पर बिकनी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. विद्या इन बेहद बोल्ड तस्वीरों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिलहाल विद्या अपनी फैमिली के साथ यूएस में छुट्टियां एंजॉय कर रही है.
इसी बीच उन्होंने ट्वीटर के साथ इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में विद्या बीच के किनारे कलरफुल बिकनी पहने हुई हैं. अपने इस बिकनी अवतार में विद्या बहुत ही सेक्सी और हॉट नजर आ रही हैं. उनका ये मेकओवर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.
43 साल की विद्या की ये हॉट तस्वीरें टॉक ऑफ द टॉउन बनी हुई हैं. चक दे इंडिया गर्ल अंतिम बार ‘1920: द एविल रिटर्न्स’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘बेनाम’, ‘किडनैप’, ‘आप के लिए हम’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.