Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में

इस शुक्रवार यानी 2 सितंबर को बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अकीरा, डॉर्क चॉकलेट, आइसलैंड सिटी, सनसाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रेवल और ये तो टू मच हो गया शामिल हैं.

Advertisement
  • September 1, 2016 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस शुक्रवार यानी 2 सितंबर को बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अकीरा, डॉर्क चॉकलेट, आइसलैंड सिटी, सनसाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रेवल और ये तो टू मच हो गया शामिल हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा का दबंग अवतार आपको दिखाई देगा. वह लड़कों की पीटाई करते हुए नजर आएंगी. सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने असल लाईफ में भी कईंयों को थप्पड़ मारे हैं.
 
 
वहीं महिमा चौधरी और रिया सेन के अभिनय से सजी डॉर्क चॉकलेट रिलीज हो रही है जो कि हाई प्रोफाइल शीना बोरा मर्डर केस पर बनी है.
 
 
एक एक्शन और एक सस्पेंस के बाद विनय पाठक की कॉमेडी से सजी आइसलैंड सिटी भी सिनेमाघरों को दर्शकों हंसने पर मजूबर करेगी. इसके साथ ही जिमी शेरगिल और अरबाज खान के एक्शन से भरपूर ये तो टू मच हो गया भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है.
 
 
अब देखना यह है कि दर्शक किसकी ओर भागते हैं, अकीरा के एक्शन या शीना बोरा मर्डर की मिस्ट्री या फिर अरबाज के एक्शन और ड्रामा की ओर या फिर कॉमेडी से भरपूर सनसाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रेवल की ओर.

Tags

Advertisement