नई दिल्ली. बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन मोस्ट पोपुलर क्राइम शो सावधान इंडिया के दो एपिसोड को होस्ट करने वाले हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सावधान इंडिया के दो एपिसोड को होस्ट करेंगे. दरअसल बिग बी की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘पिंक’ रिलीज को तैयार है और अमिताभ का इस शो को होस्ट करना इसी फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा है. बता दें कि सावधान इंडिया भी सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरियल है.
Life Ok चैनल ने छात्रों के लिए एक स्पेशल कैंपेन ‘जुर्म का सामना डर के नहीं डट के करो’ चला रहा, जिसके दो एपिसोड को अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. शो का प्रसारण इसी महीने होगा. बता दें कि पिंक फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसे सुजीत सरकार ने प्रोड्यूस किया है और अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है. पिंक 16 सितंबर को रिलीज हो रही है.