Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कबाली’ के सीक्वल में एक साथ नजर आएंगे ससुर-दामाद

‘कबाली’ के सीक्वल में एक साथ नजर आएंगे ससुर-दामाद

सुपरस्‍टार रजनीकांत की फि‍ल्‍म 'कबाली' ने फिल्मी जगत में एक नया इतिहास रच दिया था. हर तरफ लोगों के जुबान पर सिर्फ इसी के चर्चे थे. कबाली की ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए फैंस के लिए कबाली 2 का निर्माण किया जा रहा है.

Advertisement
  • August 30, 2016 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई.सुपरस्‍टार रजनीकांत की फि‍ल्‍म ‘कबाली’ ने फिल्मी जगत में एक नया इतिहास रच दिया था. हर तरफ लोगों के जुबान पर सिर्फ इसी के चर्चे थे. कबाली की ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए फैंस के लिए कबाली 2 का निर्माण किया जा रहा है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक साउथ स्टार धनुष की निर्माण कंपनी ‘वंडरबार फिल्म्स’ के तहत रजनीकांत की अगली फिल्म ‘कबाली’ का सीक्वल बनने जा रही है. धनुष ने ‘कबाली’ सिरीज की दूसरी फिल्म बनाने के लिए निर्माता कलैपुलि एस. थानू से इजाजत ले ली है. अगले साल गर्मियों में फिल्म ‘2.0’ की रिलीज के बाद इस योजना पर काम शुरू होगा.’
 
बता दें कि धनुष ने ट्विटर पर कहा कि वह इस योजना पर ‘कबाली’ के निर्देशक पा रंजीत और रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं. ‘काका मुत्तै’ और ‘विसारणाय’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले धनुष इस फिल्म का वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले निर्माण करेंगे.
 

Tags

Advertisement