Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विशाल-शेखर की नई पेशकश ‘बेलियां’ में ब्रिटिश बैंड का तड़का

विशाल-शेखर की नई पेशकश ‘बेलियां’ में ब्रिटिश बैंड का तड़का

इंडियन म्यूजिक के दो फेमस स्टार विशाल-शेखर ने एक नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है 'बेलियां' .लेकिन इस गाने की खास बात यह है कि इस गाना में उनका साथ ब्रिटिश बैंड 'द वंप्स' ने दिया है.

Advertisement
  • August 29, 2016 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इंडियन म्यूजिक के दो फेमस स्टार विशाल-शेखर ने एक नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है ‘बेलियां’ .लेकिन इस गाने की खास बात यह है कि इस गाना में उनका साथ ब्रिटिश बैंड ‘द वंप्स’ ने दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि बेलियां गाना 16 अगस्त को रिलीज किया गया था उसके बाद से ही करोड़ो व्यूज आ गए हैं और इस गाने की खास बात ये रही कि सोशल मीडिया पर आते ही ये ट्रेंडिग में है. 
 
ब्रिटिश बैंड ‘द वंप्स’ के मुताबिक विशाल एंड शेखर के साथ काम करना अपने आप में अलग व खास अनुभव है. वहीं विशाल एंड शेखर नें भी अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बैंड के साथ काम करना एक अलग अनुभव था और साथ ही हमें बड़ा आश्चर्य हो रहा था कि इतने छोटे से उम्र में सभी के सभी टैलंटेड के साथ-साथ अपने काम में भी परफेक्ट हैं.
 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags

Advertisement