मुंबई. बिग-बॉस 10 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान बिलकुल नए अंदाज में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस सीजन में एस्ट्रोनॉट अवतार में दिखाइ देंगे. शो के ट्रेलर में सलमान खान अंतरिक्ष यात्रियों की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर का थीम अंतरिक्ष पर आधारित होगा.
इसके अलावा इस सीजन के प्रतिभागी आम लोग रहेंगे. इस सीजन को ‘बिग बॉस सीजन टेन- विथ कॉमन वुमन एंड मैन’ टैगलाइन के साथ ही प्रचारित किया जाएगा. कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने चैनल के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन का प्रोमो जारी किया है.
प्रोमो जारी होने के साथ ही ट्विटर पर BB10 ट्रेंड कर रहा है. शो के इस सीजन के होस्ट भी सलमान खान ही रहेंगे. राज ने ट्वीट किया, ‘जल्द आ रहा है, सुल्तान सलमान खान के साथ बिग बॉस.’