बॉलीवुड के 'बाजीराव' यानी रणवीर सिंह आजकल परदेस में हैं और उन्हें देश की याद सता रही है इसलिए उन्होंने 'परदेसी परदेसी तू जाना नहीं' गाना गाया है. यह गाना आमिर खान की फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' का है.
मुंबई. बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ यानी रणवीर सिंह आजकल परदेस में हैं और उन्हें देश की याद सता रही है इसलिए उन्होंने ‘परदेसी परदेसी तू जाना नहीं’ गाना गाया है. यह गाना आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इस गाने का एक वीडियो भी रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना मज़ेदार है कि अब तक इसे करीब 18 घंटे में 25 हजार लोगों देखा है.
बता दें कि रणवीर आजकल स्विटज़रलैंड में छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं. रणवीर इस वीडियो के साथ अपनी फिल्म बेफिक्रे का प्रमोशन कर रहे हैं.