मुंबई. बॉलीवुड स्टार आजकल अपने फिल्म को हिट दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया, रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन ने ‘फ्रीकी अली’ के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में बॉक्सर्स बेचते नज़र आए .
फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के प्रमोशन के लिए नवाज हैदराबाद के चार मीनार पर बॉक्सर्स बेचते हुए नजर आए, नवाज का यह अलग अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
बता दें कि नवाज वहां अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ को-स्टार अरबाज़ खान भी थे. तस्वीरों में नवाज बॉक्सर्स बेचते नज़र आ रहे है. इस फिल्म को डॉयरेक्ट कर रहे हैं सोहेल खान, जिसमें एमी जैक्सन और अरबाज़ भी अहम भूमिका में भी दिखेंगे. यह फिल्म 9 सितंबर और रिलीज हो रही है.