Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्ट्रेलिया की कड़ी ठंड में ब्रा पहनकर घूमती है ये स्टार

ऑस्ट्रेलिया की कड़ी ठंड में ब्रा पहनकर घूमती है ये स्टार

अस्ट्रेलिया की मशहूर मॉडल, टीवी एक्ट्रेस जेस्टीना कैम्पबेल अपनी स्टाइल के साथ कभी समझौता नहीं करती. उनकी इस स्टाइल का कौन दिवाना न हो जाए. 25 साल की ये मॉडल अस्ट्रेलिया की कड़ी ठंड में सिर्फ वाइट ब्रा के उपर ट्रांसपेरेट ब्लैक नीट डालकर घूम रहीं थी.

Advertisement
  • August 17, 2016 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेलबर्न. अस्ट्रेलिया की मशहूर मॉडल, टीवी एक्ट्रेस जेस्टीना कैम्पबेल अपनी स्टाइल के साथ कभी समझौता नहीं करती. इस बात का अंदाजा आप उनकी इस स्टाइल के देखकर लगा सकते हैं.
 
25 साल की ये अस्ट्रेलियन मॉडल कैम्पबेल मेलबर्न की कड़ी ठंड में सिर्फ वाइट ब्रा के उपर ट्रांसपेरेंट ब्लैक नीट डालकर घूम रहीं थी. कैम्पबेल का ये स्टाइल मेलबर्न के ठंड में किसी को भी गर्मी का अहसास दिला सकती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेलबर्न में अभी डिग्री सेल्सियस  की ठंड है. बता दें कि कैम्पबेल लुइस वुइट्टों और गुची की ब्रांड अम्बेसडर हैं.
 

 

Tags

Advertisement