Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय के लिए आलिया ने बरसाया रवीना वाला ‘टिप-टिप पानी’

अक्षय के लिए आलिया ने बरसाया रवीना वाला ‘टिप-टिप पानी’

'टिप-टिप बरसा पानी' गाना सुनते ही रवीना टंडन और अक्षय की 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' में रवीना का डांस नजरों के सामने आता है, लेकिन अब रवीना की नहीं, बल्कि आलिया भट्ट की तस्वीर आपको आंखों के सामने आएगी.

Advertisement
  • August 11, 2016 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना सुनते ही रवीना टंडन और अक्षय की 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना का डांस नजरों के सामने आता है, लेकिन अब रवीना की नहीं, बल्कि आलिया भट्ट की तस्वीर आपको आंखों के सामने आएगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल अक्षय कुमार की आगामी फिल्म रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया रवीना बन कर टिप- टिप बरसा पानी गाने पर हॉट डांस कर रही हैं और शुक्रवार को फिल्म देखने जाने के लिए कह रही हैं.
 
आलिया ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आलिया पीली साड़ी और रुस्तम की टोपी पहनी हैं. इस वीडियो में आलिया जितनी हॉट उतनी ही फनी भी नजर आ रही हैं.

Tags

Advertisement