प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए प्रमुख अभियानों में से एक 'स्वच्छ भारत अभियान' में बॉलीवुड के दो बेहतरीन स्टार आपको स्वच्छता का ज्ञान पढाएंगे. #Don'tLetHerGo यानि कि 'उसे जाने मत दो' ने स्वच्छ भारत अभियान के एड में कंगना रनौत, रवि किशन का साथ दे रहे हैं अमिताभ बच्चन.
August 10, 2016 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए प्रमुख अभियानों में से एक ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में बॉलीवुड के दो बेहतरीन स्टार अपने #swag में स्वच्छता का ज्ञान देंगें. एक तरफ जहां कंगना रनौत इस एड में लक्ष्मी माता बनी है वहीं अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज में लोगों को भारत को साफ रखने की अपील कर रहे हैं.
#Don’tLetHerGo यानि कि ‘उसे जाने मत दो’ के इस ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एड की सबसे खास बात है इसका आईडिया, भारत की नब्ज़ पकड़कर लोगों को भारत को साफ रखने की अपील की गई है.
इस एड का कॉन्सेप्ट कुछ यूं है कि लोग एक तरफ लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और दूसरे तरफ हर जगह कचरा फेंकते हैं. ऐसे में लक्ष्मी माता सबके घरों में लगी फोटो से भाग रही हैं. बस उनका आंचल उड़ता दिख रहा है. फिर फाइनल लक्ष्मी मईया दिखती हैं, सोने के सिक्कों से भरे घड़े के साथ, लेकिन अब चूंकि लक्ष्मी माता कंगना रनौत हैं तो टशन तो बनता है. इसलिए माता बाईक पर बैठती है और निकल लेती हैं. एड जितना ही शिक्षाप्रद है, उतना ही इंटरटेनमेंट भी दे रहा है.