Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्यूज़ में आने के लिए राखी सावंत ने पहनी PM मोदी की तस्वीरों से पटी HOT ड्रेस

न्यूज़ में आने के लिए राखी सावंत ने पहनी PM मोदी की तस्वीरों से पटी HOT ड्रेस

मायानगरी में काम की कमी से जूझ रहीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सुर्खियों में आने के लिए इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लिया है. राखी ने मोदी की तस्वीरों से पटी वन पीस पहनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
राखी सावंत का बवाली वीडियो
  • August 10, 2016 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मायानगरी में काम की कमी से जूझ रहीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सुर्खियों में आने के लिए इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लिया है. राखी ने मोदी की तस्वीरों से पटी वन पीस पहनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
इंडिपेंडेंस डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को राखी सावंत ने ब्लैक कलर की एक मिनी ड्रेस पहनी. इस ड्रेस पर पीएम की फोटो है. राखी की इस ड्रेस में चारो तरफ पीएम की फोटो है. सामने छाती पर से लेकर नितंब तक. बांहों से लेकर पेट तक. हर जगह मोदी ही छाए हैं.
 
 
इस ड्रेस में राखी ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. राखी के इस अंदाज की चर्चा ट्विटर पर भी शुरु हो गई है.
 
 
राखी सावंत और विवादों का चोली दामन का साथ है. जैसे ही लोगों की मेमोरी से राखी सावंत डिलीट होने लगती है, तभी राखी सांवत का कोई नया धमाका सामने आता है.
 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
चाहे वो मीका के साथ की किसिंग कन्ट्रोवर्सी हो या फिर ब्वायफ्रेंड अभिषेक को थप्पड़ मारने का मामला, छोटे पर्दे पर स्वयंवर रचाकर सुर्खियां बटोरना हो या फिर लोकसभा चुनाव लड़ना. राखी अपने मन की रानी है और सुर्खियों में रहना वो जानती है. और इस बार भी राखी सुर्खियां बटोरने में कामयाब दिख रही हैं.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement