Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता ने प्रकाश झा पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता ने प्रकाश झा पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों देने वाले प्रकाश झा पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही को-डायरेक्टर ने लगाए हैं. फिल्म ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता मिलिंद दबके ने प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
  • August 10, 2016 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मों देने वाले प्रकाश झा पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही को-डायरेक्टर ने लगाए हैं. फिल्म ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता मिलिंद दबके ने प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल प्रकाश झा ने ‘प्रकाश झा प्रोडक्शन’ के अंतर्गत ही फिल्म जय गंगाजल का सह-निर्माण किया था. प्ले इंटरटेनमेंट के सीईओ का कहना है, “फिल्म को लेकर हमारे बीच हुए समझते के तहत अभी तक फिल्म की मूल कॉपी हमें नहीं मिली है. इस वजह से हमारे प्रोडक्शन हाउस को घाटा हो रहा है. मूल कॉपी के बिना हम सौदा या किसी टीवी चैनल का सेटेलाइट राइट्स नहीं बेच सकते हैं.”
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इतना ही नहीं प्ले इंटरटेनमेंट ने कहा है कि प्रकाश झा ने फिल्म के साउंड रिकॉर्डिंग कॉपी राइट दूसरी म्यूजिक कंपनी को बेच दिये. हालांकि प्रकाश झा की कंपनी के सीईओ सुनील अग्रवाल ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement