नई दिल्ली. एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, द मैन यू नो, बट जर्नी यू डोंट का ट्रेलर 10 अगस्त को जलंधर में महेंद्र सिंह धोनी लॉन्च करेंगे. एक भव्य समारोह के बीच फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
जलंधर में ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के निर्माता अरुण पाण्डेय, फॉकस स्टार स्टूडियो इंडिया के सीईओ विजय सिंह और फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाण्डेय भी मौजूद होंगे.वहीं दिल्ली और मुंबई में इसके अगले दिन यानी 11 अगस्त को फैन्स के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. जहां धोनी के साथ ऑन स्क्रीन धोनी सुशांत सिंह राजपूत भी होंगे. बाकी फिल्म से वो सारे लोग मौजूद होंगे जो जालंधर में थे.
बता दें कि एमएसडी का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है. पूरे देश में माही के करोड़ों फैन हैं, जैसे ही उन्हें पता चला कि माही पर फिल्म बन रही है तभी से उनके बीच एमएसडी एक कौतूहल है. माही के क्रिकेट करियर को हर भारतीय जानता है पर उसके पीछे की कहानी को शायद बहुत कम लोग ही जानते हैं। इसी पर फिल्म आधारित है.