मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने एक्टर नवाजुद्दीन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक टेक एक्टर बताया है. सलमान का कहना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक टेक में शानदार शॉट देने वाले एक्टर हैं. सोहेल खान के निर्देशक में बनने वाली फिल्म ‘फ्रिकी अली’ में नवाजुद्दीन एक गोल्फर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में वह पहले अंडरगारमेंट्स बेचने वाले सेल्समैन के रुप में दिखाई देते हैं. इसके बाद वह एक स्थानीय गैंगस्टर के रूप में दिखते हैं, जो क्रिकेट खेलता है. बाद में वह गोल्फ खेलने लगते हैं.
रविवार को ‘फ्रीकी अली’ का ट्रेलर जारी होने के अवसर पर नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने पहले कभी गोल्फ नहीं खेला है. यह एक तकनीकी खेल है और उन्हें उन्हें इसे सीखना पड़ा. उन्होंने 10-12 दिन तक गोल्फ का अभ्यास किया.
सलमान ने नवाजुद्दीन के संवाद बोलने के अंदाज को संदर्भ देते हुए कहा, ‘इसलिए हमने नवाजुद्दीन को लिया था, वह आपको पहले टेक में शॉट दे देंगे. अगर मुझे इसे करना हो तो मुझे इसके लिए 50 टेक लग जाएंगे. उसके बाद भी मैं दोबारा उसे नहीं बोल पाउंगा’. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ एमी जैक्सन और नितिन धीर भी हैं. फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी.