मुंबई. टीवी स्टार सना शेख ने धारावाहिक ‘कृष्णदासी’ में सिंदूर क्या लगाया मुस्लिम समाज में बवाल ही मच गया. मुस्लिम समाज ने शो में उनके मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने पर आपत्ति जताई थी.
सीरियल में सना एक शादीशुदा महिला के किरदार में हैं. रोल के डिमांड पर उन्हें सिंदूर और मंगलसूत्र पहनना था. इसपर मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि सना मुस्लिम हैं और उन्हें सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. सना ने उन विरोधियों को अपने फेसबुक पेज पर करारा जवाब दिया है.
सना लिखती हैं- ‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं शो खत्म करने के बाद मांग से सिंदूर क्यों नहीं मिटा लेती हूं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या सिर्फ सिंदूर लगाने से ही हम कमतर मुसलमान हो जाएंगे? क्या सिर्फ सिंदूर लगाने से ही अल्लाह मुझे नर्क में भेज देंगे. सना ने कहा है कि मेरी मां और नानी भी मंगलसूत्र पहनती हैं तो क्या वो सच्ची मुसलमान नहीं हैं?
यही नहीं सना ने उनको नसीहत देते हुए लिखा है कि वो फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स को छोड़ दें. अगर वो यहां अपना वक्त जाया करते रहेंगे तो उन्हें जन्नत नसीब नहीं हो पाएगी.