मुंबई. बी-टाउन में किसान का रोल प्ले करना हमेशा से शुभ माना जाता है. अब तक सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान के साथ और कई एक्टर्स ने किसान का किरदार निभाया है. सलमान-शाहरुख ने करण-अर्जुन में किसान की भूमिका निभाई, फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म के साथ ही सलमान और शाहरुख के लुक की काफी चर्चा हुई थी. उसी तरह आमिर की लगान की किसान की भूमिका भी लोगों को बहुत पसंद आई थी.
इन सारे कलाकारों ने इस किरदार के लिए इतनी मेहनत की थी कि यह किरदार लोगों को रियल लगे और लोग इससे कनेक्ट करने लगे थे. इस प्रकार के रोल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते आए हैं और इन फिल्मों के बाद तमाम अभिनेताओं का करियर ग्राफ देखें, तो समझ आएगा कि किसान होना बी-टाउन में कितना लकी है.
अब ऋतिक की बारी है, ऋतिक उनकी आने वाली फिल्म मोहेंजो दारो में सरमन नाम के किसान का रोल प्ले कर रहे हैं, जो नील की खेती करता है. नील की खेती करना मोहेंजो दारो की खासियत है, इससे मोहेंजो दारो की ऐतिहासिकता और फिल्म के कनेक्शन को ज्यादा बल मिलता है और हां यह पहला मौका होगा जब ऋतिक किसान का किरदार निभा रहे हैं.
बहरहाल ऋतिक को आप कोई सा भी किरदार दे दें, कुछ भी पहना लें, वो वैसे ही हैंडसम लगेंगे जैसे 10 साल पहले थे और 10 साल बाद होंगे और जैसे अभी हैं. किरदार कोई भी हो वह इसके ऊपर खूब रिसर्च और मेहनत करते हैं ताकि उनका किरदार रियल लगे और सब उससे कनेक्ट हों. मोहेंजो दारो में नील की खेती करने वाले किसान की भूमिका में जंच रहे हैं. चूंकि कहानी बहुत साल पहले की है तो उनका यह किसानी रूप सभी ने स्वीकार कर लिया है.