मुंबई. पुलिस ने ‘कपिल शर्मा शो’ के स्क्रिप्ट राइटर रामाभिषेक सिंह को मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम अभिषेक को आजमगढ़ में दो लोगों की हत्या के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया है. रामाभिषेक पिछले सात साल से फरार था. इसके अलावा रामाभिषेक पर 30 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
बता दें कि रामाभिषेक पहले कलर्स पर आने वाले कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और अब सोनी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ की स्क्रिप्ट लिखने का काम करता है.
मुंबई में नाम बदलकर रहता था
वहीं पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें पता चला कि आरोपी मुंबई में नाम बदलकर एक पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि फरार होने के बाद उसने पहले दिल्ली से मास कम्युानिकेशन की डिग्री ली और उसके बाद उसने एमबीए भी किया.
क्या है पूरा मामला
पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला रामाभिषेक के दादा विभूति नारायण सिंह का पूर्व प्रधान भूरे सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते रामाभिषेक ने अपने पिता और अपने साथियों के साथ मिलकरे भूरे समेत अपने विरोधियों पर हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इतना ही नहीं हादसे के बाद से ही वह फरार है.