अगर पोकेमोन गो ने आपके बचपन की कई यादों को फिर से ताजा किया है तो एंथनी विनसेंट की यह विडियो भी आपको बहुत पसंद आएगी. टेन सेकेंड्स सांग नाम के यू ट्यूब चैनल को चलाने वाले म्यूजिकल जीनियस एंथनी विनसेंट ने पोकेमोन के थीम सांग को 90 के दशक के अलग अलग म्युज़िक के साथ पेश किया है.