मुबंई. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दर्शक इस सवाल का जवाब जानने के लिए बाहुबली के सीक्वल का बेसर्बी से इंतजार कर रहें हैं. लेकिन इसके सीक्वल के रिलीज होने से पहले ही डिस्ट्रिब्यूटर्स इसके लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग मूवी बाहुबली 2 के राइट्स को सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज करने के लिए 45 करोड़ में खरीदें गए हैं. गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. और दर्शकों में बाहुबली के सीक्वल के लिए अभी से क्रेज भी देखा जा सकता है.