Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी और सैफ की बेटियों को डेट कर रहे हैं सुशील शिंदे के नाती शिखर और वीर

श्रीदेवी और सैफ की बेटियों को डेट कर रहे हैं सुशील शिंदे के नाती शिखर और वीर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे के दो नाती शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की बेटियों को डेट कर रहे हैं. एक नाती श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ अंतरंग मौके पर क्लिक हो गए हैं तो दूसरे नाती का सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से अफेयर चल रहा है.

Advertisement
  • August 3, 2016 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे के दो नाती शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की बेटियों को डेट कर रहे हैं. एक नाती शिखर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ अंतरंग मौके पर क्लिक हो गए हैं तो दूसरे नाती वीर के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली अपनी प्यार भरी तस्वीरें खुद ही शेयर करती रहती हैं.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सारा अली खान ने कुछ समय पहले वीर पहाड़िया के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा था कि वीर को सड़क किनारे डोसा खाने से कोई दिक्कत नहीं है, वो बहुत संवेदनशील है और वो ऐसा है जिसके साथ आप समुद्र किनारे टहलना चाहते हैं. 
 
 
सारा के बारे में कहा गया था कि उन्होंने वीर संग सगाई कर ली है क्योंकि उनकी हाथ में एक अंगूठी दिखी थी जैसा सगाई के बाद ही होता है. वैसे, सगाई की खबर की कभी पुष्टि नहीं हो पाई. ना सारा अली ने सगाई को लेकर कुछ कहा है और ना ही वीर पहाड़िया ने. लेकिन तस्वीरें अगर बोलती हैं तो दोनों की तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि दोनों फिलहाल एक-दूसरे के हैं.
 
अब वीर के भाई शिखर पहाड़िया की श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ किस और लिप-लॉक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल गई हैं. शिखर और वीर कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे के व्यापारी दामाद संजय पहाड़िया के बेटे हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मोटा-मोटी मामला ये है कि अगर वीर-सारा और शिखर-जाह्नवी की जोड़ी को किसी की नज़र नहीं लगी और दोनों जोड़ियां जमी रह गईं तो सुशील कुमार शिंदे की बेटी के घर कपूर और खान दोनों ही परिवार से एक-एक बहू आगे चलकर पैर रख सकती हैं.

Tags

Advertisement