मुंबई. आज भले ही पूरी दुनिया में सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सुल्तान’ का डंका बज रहा हो, लेकिन सलमान खुद को सबसे बड़ा सुल्तान नहीं मानते है.
ये खबर भले ही सलमान के फैन्स के लिए चौंकाने वाली है लेकिन सच्चाई भी यही है, क्योंकि सलमान ने बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को सबसे बड़ा सुल्तान बताया है.
अक्षय की तारीफ में उन्होंने कहा, ‘सुल्तान टाइटल’ के लिए असली हकदार मैं नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं क्योंकि अक्षय साल में 3 से 4 हिट फिल्में देने का माद्दा रखते हैं.’ वहीं सलमान से हई अपनी तारीफ पर अक्षय ने कहा है कि उनके बयान से यह साबित होता है कि सलमान कितने बड़े दिलवाले हैं.