अपने अभिनय से दर्शकों के बीच पहचान कायम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अब एक और फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. राजकुमार संतोषी ने अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ के लिए रणदीप के साथ करार किया है.
#RandeepGoesToWar as #HavaldarIsharSingh! #BattleOfSaragirhi #1897 pic.twitter.com/0VdDSjMZNb
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 1, 2016