Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तन्मय ने प्रियंका को कहा Chopruh, झेलना पड़ा फैन्स का गुस्सा

तन्मय ने प्रियंका को कहा Chopruh, झेलना पड़ा फैन्स का गुस्सा

सोशल मीडिया के जमाने में आज हरकोई कॉमेडियन तन्मय भट्ट को जानता है. वह आए दिन बॉलीवुड के सितारों का मजाक बनाते रहते हैं, लेकिन इस बार तो तन्मय ने हद पार कर दी है. उन्होंने बॉलीवुड की बेहद की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा के नाम का मजाक उड़ाया है, जिससे प्रियंका के फैन्स काफी नाराज हैं.

Advertisement
  • July 28, 2016 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सोशल मीडिया के जमाने में आज हरकोई कॉमेडियन तन्मय भट्ट को जानता है. वह आए दिन बॉलीवुड के सितारों का मजाक बनाते रहते हैं, लेकिन इस बार तो तन्मय ने हद पार कर दी है. उन्होंने बॉलीवुड की बेहद की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा के नाम का मजाक उड़ाया है, जिससे प्रियंका के फैन्स काफी नाराज हैं.
 
तन्मय ने प्रियंका को ‘Priyaaaanka Chopruh’ कहकर बुलाया है. बता दें कि ट्विटर पर ये मजाक किया गया था, जिसपर प्रियंका ने भी जवाब दिया है. 
 
हालांकि इस नाम को लेकर प्रिंयका तन्मय से नाराज़ नही हैं, लेकिन प्रिंयका के फैंस ने तन्मय से नाराजगी जताई है. जिसपर तन्मय ने कहा, ‘क्यों मुझपर चढ़ रहे हो, मैंने तो बस उन्हें कॉम्प्लिमेंट दिया है.’
 
प्रियंका ने भी इस बात पर अपने फैंस से कहा है कि वे इसे एक मजाक की तरह ही लें, जिस तरह की वो खुद ले रही हैं और इस मामले पर सीरियस न हों.

 

Tags

Advertisement