Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रांझणा के रंगीले ‘धनुष’ आज मना रहे हैं 33वां Birthday

रांझणा के रंगीले ‘धनुष’ आज मना रहे हैं 33वां Birthday

साउथ के सुपरस्टार और रांझणा के रंगीले कुंदन यानी धनुष आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी धनुष अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ ही मना रहे हैं.

Advertisement
  • July 28, 2016 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. साउथ के सुपरस्टार और रांझणा के रंगीले कुंदन यानी धनुष आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी धनुष अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ ही मना रहे हैं.
 
 
कोलावेरी डी ने बनाया स्टार
 
धनुष ने फिल्मों में तो नाम कमाया ही है, साथ ही वे बहुत अच्छे सिंगर भी हैं. धनुष ऐसे पहले सिंगर हैं जिनके गाने कोलावेरी डी ने यू-ट्यूब पर आते ही 100 मिलियन से ज्यादा व्यूवर्स बना लिए थे. इस गाने से धनुष को उनके करियर मे बहुत सफलता मिली थी.
 
 
धनुष को अपनी फिल्मों के लिए 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड और 3 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस सुपरस्टार को विजय अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. धनुष ने साउथ की फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमाजगत में भी अपना जलवा बिखेरा है. फिल्म रांझणा में जिद्दी आशिक के रोल को शायद ही कोई और धनुष के अलावा निभा सकता था.

Tags

Advertisement