‘बार-बार देखो’ के ट्रेलर के पहले ही कैट-सिद्धार्थ ने ‘काले चश्मे’ में मचाई धूम
‘बार-बार देखो’ के ट्रेलर के पहले ही कैट-सिद्धार्थ ने ‘काले चश्मे’ में मचाई धूम
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्हौत्रा और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'बार-बार देखो' का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म के गाने ने धूम मचा दी है. बता दें कि फिल्म का गाना 'काला चश्मा' लॉन्च हो गया है.
July 27, 2016 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्हौत्रा और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की नई फिल्म ‘बार-बार देखो’ का ट्रेलर अभी तक नहीं आया है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म के गाने ने धूम मचा दी है. बता दें कि फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ लॉन्च हो गया है.
गाने में सिद्धार्थ और कैट काला चश्मा पहने हुए हैं. दोनों को ही यह नया लुक काफी सूट कर रहा है. इस गाने ने आते ही खासी धूम मचा दी है. यू-ट्यूब पर काफी लोग इसे देख चुके हैं.
दोनों एक्टर्स के ठुमकों ने लोगों को दीवाना बना दिया है. हालांकि इस गाने को री-क्रिएट किया गया है, लेकिन फिर भी इस गाने में जो मस्ती है वो कम नहीं हुई, बल्कि ओर बढ़ गई है.
काला चश्मा गाना बादशाह और नेहा कक्कड़ ने गाया है. दोनों ही सिंगर हिट गानों के बादशाह हैं. ये दोनों ने अब तक जो भी गाने गाए हैं वो हिट हुए हैं, जिसमें अब ये गाना भी शामिल हो गया है. इस गाने का ऑरिजनल म्यूजिक प्रेम हरदीप ने दिया है, लेकिन इसे री-क्रिएट बादशाह ने ही किया है.
‘बार-बार देखो’ फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की है. इस फिल्म को करण जोहर, फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने प्रोड्यूस किया है और इसकी डायरेक्टर नेहा मेहरा हैं.