मुबंई. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सिद्धू सोनी के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से सूर्खियों में है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वे इस शो को छोड़ सकते हैं, लेकिन शो की प्रोडयूसर के मुताबिक सिद्धू शो को नहीं छोड़ रहे हैं.
हाल में सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि सिद्धू कपिल शर्मा का शो भी छोड़ सकते हैं, लेकिन शो की क्रिएटिव प्रोडयूसर प्रीति ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सिद्धू इस शो को नहीं छोड़ रहे हैं. वे शो में स्पेशल जज की भूमिका में बने रहेंगे और दर्शकों का मनोरंजन भी करते रहेंगे.