मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ तमिल, तेलुगु, हिंदी तथा इंग्लिश भाषाओं में कई देशों फ्राइडे जारी हुई. इस तरह फिल्म ने साडथ इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 100 फीसदी कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया है.
अमूमन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की सूचना मूवी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्विटर के जरिए देते हैं. इस बार रजनीकांत की ‘कबाली’ की है तो उन्होंने भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूवी की कमाई का आंकड़ा देशों में रैंकिंग के अनुसार बताया है.
तरण आदर्श ने ‘कबाली ’की कमाई का आंकड़ा वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेकशन वाली वेबसाइट www.comscore.com के हवाले से दिया है. उन्होंने बताया कि कबाली के तमिल तेलुगू वर्जन की ओपनिंग मलेशिया में नंबर एक, अमेरिका और कनाड़ा में नंबर 3 और ब्रिटेन में नंबर 10 पर रहीं.
बता दें कि इससे पहले तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए सूचना दी थी कि ‘‘कबाली’’ के तमिल तेलुगू वर्जन ने यूएसए-कनाडा में बेहतरीन शुरुआत करते हुए 12.93 करोड़ रुपए की कमाई की. जानकारी के तौर पर साउथ इंडिया में इस मूवी की ओपनिंग 100 प्रतिशत रही तथा वहीं हिंदी वर्जन की ओपनिंग 20 से 30 प्रतिशत है.