#KickassTorrent का मालिक गिरफ्तार, साइट का शटर Down

एक तरफ जहां रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' रिलीज हुई है वहीं दूसरी तरफ किकऐस टॉरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. भले ही ये जोक्स में कहा जाता हो कि रजनीकांत के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है .

Advertisement
#KickassTorrent का मालिक गिरफ्तार, साइट का शटर Down

Admin

  • July 22, 2016 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
युक्रेन. एक तरफ जहां रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ रिलीज हुई है वहीं दूसरी तरफ किकऐस टॉरेंट के मालिक अर्तेम वौलिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. भले ही ये जोक्स में कहा जाता हो कि रजनीकांत के लिए कोई भी काम नामुमकिन नहीं है और कोई भी उनसे पंगा नहीं लेता लेकिन यह वाक्या इस जोक पर सटीक बैठ रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के न्याय विभाग ने साइट के मालिक अर्तेम वौलिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वौलिन की गिरफ्तारी पोलैंड में हुई है जल्द ही इसे अमेरिका लाया जाएगा. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि ‘किकऐस टॉरेंट’ को KAT नाम से भी जाना जाता है और दुनिया के शीर्ष 15 वेबसाइटों में यह शामिल है. न्याय विभाग के अनुसार वेबसाईट पर ऐसे कई कंटेंट पाए गए हैं जो कॉपीराइट प्रोटेक्टेड थे.
 
अमेरिका के न्याय विभाग के अनुसार KAT वेबसाईट फिल्म, वीडियो गेम, टीवी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी फाइलें फ्री में उपलब्ध कराती है, दुनिया की 69 वीं सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली साइट है. सरकारी बयान के अनुसार, ‘वौलिन पर आज की सबसे ज्यादा प्रचलित अवैध कंटेंट उपलब्ध कराने वाली साइट चलाने का आरोप है.’

Tags

Advertisement